चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करावा रहे हैं। इलाज के दौरान भी ऋषि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया है जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स बढ़-चढ़कर कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, न्यूयॉर्क में ऋषि 27 लाख के जूते देखकर हैरान हो गए हैं और फिर उन्होंने फैंस के साथ अपना अनुभव साझा किया है।
Biggest sneaker store I have seen with more than 12,000 styles and models in NY. Shocked to see sneakers sell for $40,000/$27,000/$25,000/$20,000 etc…Most sell for$5,000 and above. pic.twitter.com/a3nY8SLvbB
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 27, 2019
बता दें ऋषि न्यूयॉर्क में ब्रैंडेड स्नीकर स्टोर पहुंचे जहां वह जूतों की भारी भरकम कीमतों को देखकर हैरान रह गए। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, ‘न्यूयॉर्क में सबसे बड़ा स्नीकर स्टोर, जहां मैंने 12,000 से ज्यादा स्टाइल और मॉडल के स्नीकर्स देखे। मैं हैरान हूं कि इन स्नीकर्स की कीमत USD 40,000 (Rs 27,56,900), USD 27,000 (Rs 18,60,907), USD 25,000 (Rs 17,23,062) और USD 20,000 (Rs 13,78,450) तक है। ज्यादातर की कीमत USD 5,000 (Rs 3,44,732) या उससे ऊपर है।’
Biggest sneaker store I have seen with more than 12,000 styles and models in NY. Shocked to see sneakers sell for $40,000/$27,000/$25,000/$20,000 etc…Most sell for$5,000 and above. pic.twitter.com/a3nY8SLvbB
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 27, 2019
इसके अलावा ऋषि ने दूसरा ट्वीट किया और लिखा कि, ‘इस स्नीकर्स की कीमत को गौर से देखें। ये मुझे इस बात की याद दिलाते हैं कि- जूता सोने का हो या चांदी का- पहना तो पैरों में ही जाता है।’ ऋषि के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें काफी मजेदार जवाब दिए। एक फैन ने लिखा कि, ‘ये सब यहां चौक में 1000 और 500 में मिलते हैं।’ दूसरे एक यूजर ने लिखा- ‘इतनी तो मेरी सैलरी भी नहीं है।’
ye sab yaha chowk mein 1000 aur 500 mein milte hai😀
— F@izan (@crypt9214) June 27, 2019
The last one is more than my monthly salary.. 😢
— JashuRaj (@AuthorJashuraj) June 27, 2019
खबरों के मुताबिक, ऋषि कैंसर का इलाज खत्म कर कुछ महीनों में भारत वापस लौट आएंगे। बता दें ऋषि जल्द ही फिल्म ‘झूठा कहीं का’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। ऋषि की यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।