चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके जाने के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स के बीच गम का माहौल है। ऋषि के जाने के बाद लोग अपने पसंदीदा अभिनेता और बॉलीवुड स्टार्स अपने खास दोस्त को याद कर रहे हैं और उनके कई किस्से भी बता रहे हैं।
पाकिस्तान जाने की जताई थी इच्छा
ऋषि कपूर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते थे। वह ट्विटर पर भी काफी एक्टिव रहते थे और हर थोड़े दिन में किसी न किसी मुद्दे को लेकर ट्वीट किया करते थे। तीन साल पहले ही ऋषि ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने मरने से पहले एक बार पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई थी। ऋषि के इस ट्वीट को सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए थे।
फारूक की बात पर दी थी प्रतिक्रिया
ये बात तब की है जब जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह ने कश्मीर को आजाद करने की बात को गलत बताया था। फारूक ने कहा था कि, ‘कश्मीर का जो हिस्सा (PoK) पाकिस्तान के पास है वो उन्हीं का है और ये बात कभी नहीं बदलने वाली भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच कितने भी युद्ध हो जाएं।’
Farooq Abdhulla ji, Salaam! Totally agree with you,sir. J&K is ours, and PoK is theirs. This is the only way we can solve our problem. Accept it, I am 65 years old and I want to see Pakistan before I die. I want my children to see their roots. Bas karva Dijiye. Jai Mata Di !
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 11, 2017
ऋषि कपूर का ट्वीट
ऋषि कपूर ने फारूक के इसी ट्वीट पर सहमति जताई थी और ट्वीट में लिखा था कि, ‘फारूक अब्दुल्लाह जी, सलाम! मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं सर। जम्मू और कश्मीर हमारा है और PoK उनका है। यही तरीका है हमारी मुश्किल को सुलझाने का। इस बात को अपना लिया जाए। मैं 65 साल का हूं और मरने से पहले पाकिस्तान जाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे हमारे खानदान की शुरुआत कहां से हुई वो देखें। बस करवा दीजिए। जय माता दी।’
पेशावर में है कपूर खानदान का घर
बता दें कपूर खानदान का एक घर पाकिस्तान के पेशावर में है। इस घर को पृथ्वीराज कपूर के पिता देवन बशेस्वरनाथ कपूर ने 1918 और 1922 के बीच में बनवाया था। भारत-पाक के बंटवारे के बाद कपूर खान भारत में बस गया था। पृथ्वीराज कपूर ही भारतीय सिनेमा जगत में प्रवेश करने वाले कपूर परिवार के पहले सदस्य थे।