चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पिंडली में चोट लगने के कारण रोहित अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी इस पर आधिकारिक बयान नहीं आया है।
रोहित सीरीज के पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच में 60 रन बनाकर रिटायर्ड हो गए थे। रोहित ने जैसे ही अर्धशतक जड़ा, उसके बाद उनकी पिंडली में दर्द होने लगा। इसके बावजूद रोहित मैदान से बाहर नहीं गए। इसके बाद 17वें ओवर में रोहित ने ईश सोढ़ी के ओवर में छक्का जड़ा और उनका दर्द और ज्यादा बढ़ गया। इसके बाद टीम इंडिया के फीजियो मैदान पर आए और वो रोहित शर्मा को बाहर ले गए। रोहित का इस तरह से सीरीज से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।
बता दें भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। वनडे सीरीज का आगाज 5 फरवरी से हैमिल्टन में हो रहा है। वहीं 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 21 फरवरी से खेली जानी है।