चैतन्य भारत न्यूज
सरकारी नौकरी का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के अच्छी खबर है। राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने हाल ही में ‘पटवारी’ के पदों पर बंपर भर्ती निकाली हैं। इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन 4207 पदों पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी जरूर पढ़े।
पद का नाम और संख्या
पटवारी : 4207 पद
शैक्षणिक योग्यता
- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।
- साथ ही किसी एक से कंप्यूटर की पढ़ाई का सर्टिफिकेट/डिग्री/डिप्लोमा का कोर्स किया हो।
आवेदन फीस
- सामान्य और EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 450 रुपए है।
- BC (क्रिमी लेयर) वर्ग के लिए 350 रुपए है।
- SC/ST/PH व्के लिए 250 रुपए आवेदन फीस है।
- फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 01 जनवरी 2020 के अनुसार न्यूनतम 18 और अधिकतन 40 साल होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन करने की तारीख- 20 जनवरी 2020
- आवेदन करने की आखिरी तारीख- 19 फरवरी 2020
- फीस भरने की आखिरी तारीख- 18 फरवरी 2020
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति राजस्थान में होगी।