चैतन्य भारत न्यूज
बाहुबली प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘साहो’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज होने के साथ ही इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई भी की है।
प्रभास की इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म ने खासकर मुंबई और गुजरात में शानदार कमाई की है। ‘साहो’ ने पहले दिन 24 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है। इस फिल्म में प्रभास के शानदार एक्शन सीन्स हैं। वहीं श्रद्धा भी अपने किरदार में खूब जंच रही हैं। फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा अभिनेता चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश, महेश मांजरेकर, जैकी श्रॉफ और मंदिरा बेदी भी अहम किरदारों में हैं।
खबरों के मुताबिक, ‘साहो’ साउथ की तीसरी ऐसी फिल्म है जिसने पहले दिन हिंदी मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। एक्शन बेस्ड इस फिल्म को बनाने में 350 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। बता दें ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास ‘साहो’ में नजर आए हैं।