चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म ‘सांड की आंख’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं। जब से फिल्म में भूमि और तापसी के लुक वायरल हुए हैं तब से ही दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर देखने का बेसब्री से इंतजार था। अब सभी का इंतजार खत्म हो गया है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी तापसी से अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि- ‘आ गया… मेहनत से हमारा प्यार… लेकिन ये वाला हम सब की माताओं को समर्पित है।’ फिल्म का 3 मिनट 6 सेकंड का ये ट्रेलर काफी दमदार है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि उत्तर प्रदेश के जौहरी गांव में 50 की उम्र में दो दादियों ने अपनी बच्चियों की खुशियों के लिए बंदूक उठाई और फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। इसके बाद से ये दोनों ही शूटर दादियों के नाम से प्रसिद्द हो गईं।
ट्रेलर रिलीज होने के एक घंटे के भीतर इसे करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया था। ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक, डायलॉग और इसका स्क्रीनप्ले दमदार है। साथ ही भूमि और तापसी की एक्शन भी लाजवाब है। फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। फिल्म ‘सांड की आंख’ 25 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
बॉलीवुड की और भी खबरें यहां पढ़ें