चैतन्य भारत न्यूज
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व खिलाड़ी और मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस वर्ल्ड कप से कमेंट्री के क्षेत्र में डेब्यू कर लिया है। सचिन इन दिनों कमेंट्री करने के लिए इंग्लैंड में हैं। रविवार को हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में भी सचिन ने कमेंंट्री की थी। इस दौरान सचिन ने अपना एक यादगार किस्सा बताया जिसके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते होंगे।
मैच के दौरान सचिन का पेट खराब
ये किस्सा 2003 विश्व कप का है जिस समय सचिन का पेट खराब था और वो मैच के दौरान अंडरवियर में नैपकिन लगाकर बल्लेबाजी करने पहुंचे थे। सचिन ने कहा कि, ‘यह 2003 में आईसीसी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ सुपर 6 मैच के समय की घटना है। मैच से पहले मेरा पेट खराब था और इसका असर मैच के दौरान भी देखने को मिला। आप मेरी हालत का अंदाजा इस बात से लगा सकते थे कि मुझे ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान ड्रेसिंग रूम का दौरा करना पड़ा।’
अंडरवियर में नैपकिन लगाकर की बल्लेबाजी
सचिन ने आगे बताया, ‘मैंने एनर्जी ड्रिंक्स में एक चम्मच नमक भी मिलाया, यह सोचकर कि यह रिकवरी में मदद करेगा, लेकिन इससे तो मेरा पेट और ज्यादा खराब हो गया।’ सचिन ने कहा, ‘वास्तव में, उस समय मेरी स्थिति इतनी ज्यादा खराब थी कि मुझे अपने अंडरवियर के अंदर नैपकिन लगाकर बल्लेबाजी करनी पड़ी थी। इस दौरान मुझे ड्रिंक्स ब्रेक के लिए ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा उस समय मेरी हालत बहुत खराब थी।’ खैर, इतनी परेशानी के बाद भी सचिन ने जोहान्सबर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 97 रन बनाए थे।