चैतन्य भारत न्यूज
भोपाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कई बार विवादों के घेरे में आ चुकी हैं। आखिरी बार प्रज्ञा नाथूराम गोडसे को लेकर दिए अपने विवादित बयान के कारण आलोचनाओं के घेरे में रही थीं। दरअसल, प्रज्ञा ने कहा था कि, ‘महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और हमेशा रहेंगे।’ इस बयान के बाद पार्टी समेत विपक्ष और आम जनता ने प्रज्ञा की निंदा की थी। हालांकि, प्रज्ञा ने बाद में अपने बयान को लेकर माफी मांग ली थी लेकिन अब वे प्रायश्चित करने के लिए मौन धारण करेंगी।
सोमवार को प्रज्ञा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं और अब मैं प्रायश्चित हेतु 21 प्रहर के मौन व कठोर तपस्यारत हो रही हूं। हरि ॐ” बता दें प्रज्ञा के इस बयान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कड़ा ऐतराज जताया था। उन्होंने कहा था कि, वह साध्वी प्रज्ञा को कभी माफ नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा अमित शाह ने पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि, ‘ये प्रज्ञा का निजी बयान है और इसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।’
गौरतलब है कि, प्रज्ञा ने अपने बयान में कहा था कि, ‘नाथूराम गोडसे को आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबां में झांक कर देखें। ऐसे लोगों को इस चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा।’ जब इस बयान को लेकर उनकी आलोचना हुई थी प्रज्ञा ने माफी मांगते हुए कहा था कि, ‘मैं नाथूराम गोडसे के बारे में दिए गए मेरे बयान के लिये देश की जनता से माफी मांगती हूं। मेरा बयान बिलकुल गलत था। मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूं।’