चैतन्य भारत न्यूज
इस साल दिवाली का पर्व 14 नवंबर है। इस दिन पटाखे जलाकर इस त्योहार का जश्न मनाया जाता है। लेकिन इस दौरान जरा-सी लापरवाही भी परेशानी का सबब बन जाती है, इसलिए पटाखे जलाने के दौरान इन खास बातों का ख्याल रखें।
इन बातों का रखें ध्यान
- बेहद नजदीक से या हाथ मेें पकड़कर पटाखे न जलाएं।
- पटाखा न जलने पर तुरंत उसके पास न जाएं। हो सकता है वह अचानक फट जाए।
- बहुत तेज शोर करने वाले पटाखों और बमों से दूर रहें।
- जब बच्चें पटाखे जला रहे हो तो माता-पिता या फिर घर के किसी बड़े का साथ में होना जरुरी है।
- पटाखे फोड़ते वक्त कॉटन या सूती कपड़े पहनें और नायलॉन या सिंथेटिक कपड़े पहनने की गलती कभी न करें।
- शराब आदि पीकर पटाखे न जलाएं। ऐसे में कई बार सावधानी हटने से हादसे हो जाते हैं।
- पटाखे जलाने के लिए मोमबत्ती या लंबी लकड़ी का इस्तेमाल करें। माचिस से आग लगाना खतरनाक हो सकता है।
- पटाखे जलाते समय पास में एक बाल्टी पानी और बरनॉल क्रीम जरूर रखें।
- एक बार में एक ही पटाखा चलाएं। एक साथ कई पटाखे फोड़ने की हालत में आपका ध्यान बंट सकता है और यही लापरवाही हादसे की वजह बन जाती है।
- पटाखों की आवाज से यदि कान सुन्न होने, कम सुनने, सीटी बजने जैसी आवाज महसूस हो तो देर किए बिना चिकित्सक से संपर्क करें।
- पटाखे को टिन या शीशे की बोतल में रखकर कभी न चलाएं।