चैतन्य भारत न्यूज
साल 2001 में आई फिल्म ‘स्टाइल’ के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता साहिल खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। साहिल को बदनाम करने के लिए उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई और फिर उसे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कैप्शन के साथ शेयर कर दिया गया। इस मामले में साहिल ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
पहले एक महिला ने साहिल की आपत्तिजनक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। फिर दूसरी महिला और एक शख्स ने भी साहिल की तस्वीर को शेयर किया। शख्स ने तो अपनी पोस्ट में यह तक कहा कि साहिल वेश्यावृत्ति में शामिल हैं। साहिल के मुताबिक, जाबिर अहमद, जे के पेट्टी और करणधीर ने आपत्तिजनक कैप्शन के साथ उनकी एक फेक तस्वीर 23 मई से 6 जून के बीच इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी। एक्टर का कहना है कि, ‘शुरुआत में मैंने यह सोचकर इसे अनदेखा कर दिया कि ये एक या दो दिन में बंद हो जाएगा। लेकिन लगातार गालियां देने का सिलसिला जारी रहा इसलिए, मैंने पुलिस से संपर्क किया और रिपोर्ट दर्ज कराई।’
साइबर लॉ एक्सपर्ट और साहिल खान के वकील प्रशांत माली ने बताया कि, ‘तीनों आरोपियों ने अभिनेता को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया था। इसके चलते पुलिस ने आईपीसी की धारा 500 (मानहानि) और 34 (कॉमन इंटेंशन) के साथ आईटी अधिनियम, 2000 (67 और 67 ए) के गैर-जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।’
बता दें फिल्म ‘स्टाइल’ के बाद साहिल फिल्म ‘एक्सक्यूज मी’ में नजर आए थे। इसके बाद उन्हें कुछ ज्यादा फिल्मों के ऑफर नहीं मिले। साहिल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुके हैं। भले ही साहिल का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा हो, लेकिन वह सुर्खियों में हमेशा बने रहते हैं।