चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म में सैफ का एक अलग किरदार दिखाया जाएगा जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया। हाल ही में फिल्म के सेट से उनकी नई तस्वीर सामने आई है जिसको देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि सैफ की ऐसी हालत कैसे हो गई है।
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में सैफ का चेहरा बुरी तरह घायल नजर आ रहा है। तस्वीर में उनके माथे, आंखों के नीचे सहित चेहरे पर कई कटे-पिटे निशान दिख रहे हैं जो काफी भयावह लग रहे हैं। दरअसल सैफ की इस तस्वीर को मशहूर फिल्म फोटोग्राफ वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘लाल कप्तान’ में अपने किरदार के लिए तैयार होने के दौरान सैफ।’
View this post on Instagram
वायरल होते ही इस तस्वीर को फैंस की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने लिखा कि, ‘खिलजी की तरह दिख रहे हैं।’ वहीं एक ने लिखा कि ‘हम इस फिल्म की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘आप वर्सेटाइल एक्टर हो।’ एक ने लिखा ‘महान कलाकार।’
बता दें इस फिल्म के ट्रेलर को तीन हिस्सों में रिलीज किया गया है। पहले ट्रेलर को ‘चैप्टर वन- द हंट’ नाम दिया गया। दूसरे ट्रेलर का नाम ‘चैप्टर टू- द चेज’ दिया गया है। वहीं तीसरे और फाइनल चैप्टर का नाम ‘चैप्टर थ्री- द रिवेंज’ है। सुनील लुल्ला और आनंद एल रॉय ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म ‘लाल कप्तान’ में मुख्य किरदारों में सैफ के अलावा मानव विज, सोनाक्षी सिन्हा, जोया हुसैन और दीपक डोबरियाल हैं। यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।