चैतन्य भारत न्यूज
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भारत’ ईद के मौके पर बुधवार को रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया ही था साथ ही दूसरे दिन भी ‘भारत’ ने ताबड़तोड़ कमाई की। अब सल्लू मियां की ये फिल्म 100 करोड़ के बहुत करीब पहुंच चुकी है।
हाल ही में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ‘भारत’ के दूसरे दिन की कमाई की जानकारी दी है। भारत ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं इस फिल्म ने दूसरे दिन 31 करोड़ रुपए कमाए है। दो दिन में भारत ने कुल 73.30 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसी के साथ ‘भारत’ साल 2019 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा है कि, ‘भारत ने दूसरे दिन शानदार कमाई की है। वर्किंग डे पर भी फिल्म ने 31 करोड़ का बिजनेस किया। मल्टीप्लेक्स में सामान्य गिरावट देखी गई, जबकि सिंगल स्क्रीन्स ने इसे संभाला। शाम और रात के शो में शानदार परफॉर्मेंस दिखने को मिली। भारत के दो दिन शानदार रहे। बुधवार 42.30 करोड़, गुरुवार 31 करोड़ – टोटल- 73.30 करोड़।’
गौरतलब है कि क्रिटिक्स समेत बॉलीवुड स्टार्स ने भी ‘भारत’ की खूब तारीफ की। इस फिल्म में सलमान को पांच अलग-अलग किरदारों में देखा जा सकता है। सलमान के साथ ‘भारत’ में कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। इनके अलावा फिल्म में दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ , तब्बू, नोरा फतेही और सोनाली कुलकर्णी जैसे और भी कई स्टार्स लीड रोल में हैं।