चैतन्य भारत न्यूज
मुंबई. आज पूरा देश महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर नमन कर रहा है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने गांधी जयंती के मौके पर अपने फैंस को एक खास मैसेज दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान देशवासियों को स्वच्छता के साथ-साथ फिट रहने की भी सलाह दे रहे हैं।
वीडियो में सलमान ने कहा कि, ‘2 अक्टूबर को है गांधी जयंती। गांधी जयंती को धूमधाम से मनाएं। आखिरकार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय पिता हैं। साथ ही थोड़ा-सा, थोड़ा-सा क्यों बहुत ज्यादा फिट इंडिया पर ध्यान दें और भारत को स्वच्छ रखें। यानी स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारतीय, फिट इंडिया।’
बता दें सलमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे हर इवेंट पर पोस्ट करते ही रहते हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा कि, ‘गांधी जयंती के मौके पर, भाई ने बोला आपको मैसेज देने को। और चुलबुल पांडे तैयार हैं।’ इस वीडियो में सलमान ने खेल मंत्री किरण रिजीजू और पीएमओ इंडिया को टैग भी किया है।
वहीं बात करें उनके वर्कफ्रंट के बारे में तो इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान स्टारर ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा सलमान इन दिनों ‘बिग बॉस 13’ को भी होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस का ये सीजन काफी मजेदार दिख रहा है।