चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। ‘भारत’ की कमाई 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। इसी बीच सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया है कि, कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनसे अपनी तारीफ सुनकर वह डर जाते हैं।
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सलमान ने कहा कि, ‘मैं तब डर जाता हूं जब क्रिटिक्स मेरे काम की तारीफ करते हैं। अक्सर उनकी सोच से मेरी सोच या फिर मेरे दर्शकों की सोच नहीं मिलती है। इसलिए मैं हैरान हूं कि वे क्यों मेरी फिल्म को स्टार्स दे रहे हैं या इसके बारे में अच्छा लिख रहे हैं?’
इसके अलावा सलमान ने ‘भारत’ की सफलता पर कहा कि, उनके लिए सभी फिल्मों की सफलता बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि, ‘भारत एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए मैंने काफी मेहनत की है। मैं अभी बहुत खुश हूं कि फैंस फिल्म को पसंद कर रहे हैं।’ बता दें ‘भारत’ ने अपने पहले दिन यानी 5 जून को 42.30 करोड़ रुपए, 6 जून को 31 करोड़ रुपए, 7 जून को 22.20 करोड़ रुपए, 8 जून को 26.70 करोड़ रुपए, 9 जून को 27.90 करोड़ रुपए, 10 जून को 9.20 करोड़ रुपए, 11 जून को 8.30 करोड़ रुपए, 12 जून को 6.75 करोड़ रुपए और 13 जून को 6.50 करोड़ रुपए की कमाई की है।
‘भारत’ जिस तरह से कमाई कर रही है उसे देखकर लग रहा है सलमान कि यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। गौरतलब है कि, सलमान और कैटरीना इससे पहले भी कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। अब इन दोनों को फिल्म ‘भारत’ में भी काफी पसंद किया जा रहा है।