टीम चैतन्य भारत।
सलमान खान ने अपने बैनर तले बन रही फिल्म ‘नोटबुक’ के लिए एक बार फिर अपनी आवाज में गाना गाया है, उनके इस नए रोमांटिक गाने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बता दें इससे पहले भी सलमान ने ‘मैं हूं हीरो तेरा…’ सॉन्ग गाया था, जो सुपर-डुपर हिट हुआ था।
गाने का टीजर रिलीज
फिलहाल इस गाने का टीजर रिलीज किया गया है जिसमें सलमान खान रोमांटिक अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं। बता दें ‘नोटबुक’ फिल्म में जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म से ही दोनों ही स्टार्स को सलमान खुद लॉन्च कर रहे हैं।
सोमवार को आएगा पूरा गाना
सलमान खान ने इस गाने का टीजर शेयर कर लिखा है कि ये एक गाना थोड़ा ज्यादा रोमांटिक है। नोटबुक के चौथे गाने के लिए आप जुड़े रहिए। दो दिन में ये पूरा गाना रिलीज किया जाएगा। यानी सोमवार को सलमान खान की आवाज में एक और गाना आप सुन पाएंगे। गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, ”दिल फिर भी चुपके से ये पूछ रहा तुमसे तुम मुझसे ऐ..प्यार करोगी क्या..?”
29 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म नोटबुक इसी महीने 29 मार्च को रिलीज होगी। बता दें ये फिल्म कश्मीर पर आधारित है और एक प्रेम कहानी है।
वीडियो देखें…
https://www.instagram.com/p/BvDi1leHz_g/?utm_source=ig_embed