चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वह हर थोड़े दिन में कोई न कोई फोटो या वीडियो शेयर करते ही रहते हैं। हाल ही में सलमान ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह बीच सड़क पर साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन सलमान इस वीडियो के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।
View this post on Instagram
वीडियो देखकर ज्यादातर लोग सलमान पर गुस्सा निकाल रहे हैं। दरअसल, सलमान बिना हेलमेट के साइकिल चला रहे हैं। ऐसे में फैंस को सलमान का बिना हेलमेट के साइकिल चलाना रास नहीं आया और उन्होंने सल्लू मियां को ट्रोल करना शुरू कर दिया। सलमान के इस वीडियो पर ट्रोलर्स ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि वे सलमान के खिलाफ कोई एक्शन लें। एक यूजर ने लिखा- ‘मुंबई पुलिस प्लीज यह वीडियो देखें। सलमान बिना हेलमेट के राइड कर रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘सलमान मैं आपका बहुत बड़ा फैंन हूं। लेकिन यहां पर आप अच्छा उदाहरण नहीं पेश कर रहे हैं। प्रोटेक्शन कहां है? क्यों आप ट्रैफिक में खतरनाक तरीके से ड्राइव करने को प्रमोट कर रहे हैं। बीच सड़क पर ऐसे साइकिल चलाना हर किसी को खतरे में डालता है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा- ‘भाई ऐसे कट मारोगे तो एक और केस बन जाएगा।’
View this post on Instagram
बता दें सलमान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, ‘समय उड़ जाता है और जीवन जल्दी से गुजरता है, इसलिए इसकी सराहना करना सीखें।’ इस वीडियो को एक दिन में करीब 27 लाख बार देखा जा चुका हैं। सोशल मीडिया पर सलमान का यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है। वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो इस महीने की शुरुआत में ही सलमान की फिल्म ‘भारत’ रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ नजर आईं थीं।