चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी हाल ही में दूसरी बार मां बनीं हैं। इस बार उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। अब समीरा ने प्रेग्नेंसी के सफर का अनुभव साझा किया है। उनका कहना है कि, यह शरीर पर बहुत असर डालता है क्योंकि सिजेरियन के दौरान पड़े टांकों का दर्द असहनीय होता है।
View this post on Instagram
बता दें समीरा ने बेटी के प्रसव के बाद अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ समीरा ने एक लेख भी लिखा जिसमें उन्होंने प्रसव के बाद के सफर के बारे में बताया। समीरा ने लिखा कि, ‘मैंने वादा किया था कि मैं प्रसव के बाद के सफर को साझा करूंगी, जो ये रहा। सिजेरियन की वजह से शरीर पर सच में काफी असर पड़ता है, क्योंकि इसके टांकों का दर्द पागल कर देता है।’
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा कि, ‘कोई भी आपको उन रातों के लिए तैयार नहीं कर सकता जब आप अपने बच्चे को पूरा समय दूध पिलाते हो। आपका शरीर थकान के मारे जवाब दे जाता है। आपके पेट की सूजन जाने में थोड़ा समय लेती है और ये मेरी डिलीवरी के बाद का 5वां दिन है।’
View this post on Instagram
बता दें कि समीरा रेड्डी ने 12 जुलाई को मुंबई के बीम्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। समीरा को एक बेटा भी है। समीरा ने साल 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की थी। शादी के बाद से ही उन्होंने बॉलीवुड से दूरियां बना ली थी।
यह भी पढ़े..
दूसरी बार मां बनी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, शेयर की नन्हीं परी की पहली तस्वीर