चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35A हटाने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार को ‘समझौता एक्सप्रेस’ को रोक दिया था। इसके बाद समझौता एक्सप्रेस रात करीब डेढ़ बजे अटारी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। यह ट्रेन कुल 117 यात्रियों को लेकर आई है, जिनमें 76 भारतीयों सहित 41 पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं।
Delhi: Samjhauta Express train, carrying 76 Indian and 41 Pakistani nationals, has reached Delhi. It had departed from the Attari Railway Station at around 1:30 am today pic.twitter.com/YVVhV5BIgB
— ANI (@ANI) August 9, 2019
पाकिस्तानी रेल मंत्री राशिद अहमद खान ने ट्वीट कर कहा था कि, उनके देश ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा बंद कर दी है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा था कि, ‘जिन भी लोगों ने इसके लिए पहले से टिकट खरीद लिए हैं, उन्हें बिना किसी चार्ज के रिफंड लौटा दिया जाएगा।’ जानकारी के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस अपने तय समय से चार घंटे देरी से पहुंची।
दरअसल, गुरुवार को पाकिस्तान ने अपने ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ स्टेशन से भेजने से इनकार कर दिया। इस दौरान ट्रेन रुकने से वाघा-अटारी बॉर्डर पर 110 पैसैंजर फंस गए थे। इसके बाद भारत ने अपना इंजन और ड्राइवर भेजकर अटारी रेलवे स्टेशन पर रोकी गई समझौता एक्सप्रेस को वापस बुला लिया। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान द्वारा समझौता एक्सप्रेस बंद करने के बावजूद फिलहाल भारत की ओर से इस ट्रेन को बंद नहीं किया जाएगा।