चैतन्य भारत न्यूज
समय की कमी के कारण कई लोग शादी के सारे काम नहीं कर पाते हैं जिसके चलते वे वेडिंग प्लानर को चुनते हैं। क्योंकि शादी समारोह से लेकर पंडाल, खान-पान, लाइटिंग और डीजे, ये सारे काम एक वेडिंग प्लानर बेहतर तरीके से कर सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी वेडिंग प्लानर के बारे में जो दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग प्लानर हैं। इतना ही नहीं बल्कि इनके बारे में कहा जाता है कि बड़े से बड़े सेलिब्रिटीज भी इनका खर्चा बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।
बता दें इस वेडिंग प्लानर का नाम साराह हेवुड हैं जिन्हें दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग प्लानर के तौर पर जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, साराह ने ब्रिटिश राजघराने के प्रिंस विलियम और उनकी बहन, हैरी और मेगन मर्केल की भी शादी में वेडिंग प्लानर के तौर पर काम किया है। इसके अलावा भी वह कई अरबपति बिजनेसमैन और हॉलीवुड स्टार्स की शादियों में वेडिंग प्लानर के तौर पर काम कर चुकी हैं।
बता दें साराह एक शादी के लिए वेडिंग प्लानर के तौर पर 10 करोड़ रुपए लेती हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि, किसी डेस्टिनेशन वेडिंग के दौरान साराह की टीम के लिए 172 होटल रूम बुक किए जाते हैं। इस दौरान पूरी टीम एक साथ चार- पांच दिन रोककर यहां काम करती है और शादी समारोह को लग्जरी लुक देती है।
साराह कुल बजट का करीब 45 फीसदी वेन्यू, खाना, ड्रिंक्स वगैरह पर खर्च करती हैं और 15 फीसदी छोटे खर्च पर, जबकि 12 फीसदी वीडियो मेकिंग में परिधानों पर और 10 फीसदी फोटोग्राफी पर करती है। इसके अलावा 8 फीसदी फूलों पर और पांच फीसदी ट्रांसपोर्ट पर खर्च करती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साराह की कुल संपत्ति 165 करोड़ रुपए है। वह जल्द ही एक पैरानॉर्मल वेडिंग शो भी लेकर आ रही हैं।