चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज को लेकर विवाद अब भी जारी है। रिलीज के एक ही दिन पहले चुनाव आयोग ने फिल्म पर रोक लगा दी थी जिसके बाद फिल्म निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर चुनाव आयोग के निर्णय के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला सुनाया।
चुनाव आयोग फिल्म देखें फिर फैसला लें
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आदेश दिया कि, वह पहले यह फिल्म देखें और फिर फैसला लें कि क्या इस फिल्म को बैन किया जाना चाहिए या नहीं। चुनाव आयोग के पास अपना फैसला सीलबंद कवर में जमा करने के लिए 22 अप्रैल तक समय है। गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग ने पीएम मोदी बायोपिक पर रोक लगाते हुए कहा था कि, ‘लोकसभा चुनाव खत्म होने तक पीएम मोदी की बायोपिक को रिलीज नहीं किया जाएगा।’
शुरुआत से ही फिल्म पर मंडरा रहा संकट
चुनाव आयोग के इसी फैसले से मेकर्स निराशा हो गए थे जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दरअसल, ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म को लेकर शुरुआत से ही तनाव बना हुआ है। कभी इस फिल्म को लेकर राजनीतिक पार्टियां विरोध करती हैं तो कभी फिल्म की रिलीज डेट टल जाती है। सोशल मीडिया पर भी कई बार विवेक ओबेरॉय को ट्रोल किया जा चुका है। बता दें इस फिल्म में विवेक पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं। विवेक अपने लुक के जरिए दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाए जिस वजह से वह ट्रोल हो चुके हैं।