चैतन्य भारत न्यूज
बारिश के मौसम में छाई हुई हरियाली के बीच दोस्तों के साथ घूमना एक अलग ही मजा देता है। हरी-भरी सुंदर घाटियों में कॉफी के बागान, चाय के बागान, संतरे के पेड़ पूरी वादी को महका देते हैं।
हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के पश्चिमी घाट पर बसे कुर्ग जिले की जिसे कोडागु भी कहते हैं। यहां पर चारों तरफ खूबसूरती बिखरी हुई है। यहां पर सुंदर नजारों के साथ ही देखने के लिए बहुत कुछ है। अगर आप कुर्ग की सैर पर जाएं तो इन जगहों को जरूर देखें।
राजा की सीट
कुर्ग हिल स्टेशन में एक जगह है जिसे राजा की सीट कहते हैं। दरअसल इस जगह पर कुर्ग के राजा शाम के समय सूर्यास्त का नजारा देखने आते थे। जिसके बाद से इस जगह को राजा की सीट के नाम से जाना जाने लगा। यहां के नजारे बेहद ही खूबसूरत है।
अब्बे फॉल
यहां पर 70 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी बिल्कुल पारदर्शी लगता है। दोनों तरफ हरियाली और बीच में बहते पानी का नजारा बहुत ही सुंदर है। यह झरना दो कॉफी बागानों के बीच है जिसके नजारे बहुत ही खूबसूरत है।
इरप्पू फॉल
भारत की सबसे खूबसूरत जगह में शामिल इरप्पू फॉल अपने सुंदर नजारों से मंत्रमुग्ध कर देता है। इस जगह जिधर भी आपकी नजर जाएगी वहां एक से बढ़कर एक दृश्य हैं। ये सुंदर झरना बहते हुए लक्ष्मणतीर्थ नदी में मिल जाता है।