चैतन्य भारत न्यूज।
भोपाल। राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय से सुरक्षा हटा ली गई है, जिसके बाद राजनीतिक हलचल जारी है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर संघ कार्यालय की सुरक्षा पुनः बहाल करने की अपील की है। बता दें दिग्विजय सिंह भोपाल लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं।
सिंह ने ट्वीट कर की मांग
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ”भोपाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है, मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से अनुरोध करता हूं कि तत्काल पुन: पर्याप्त सुरक्षा देने के आदेश दें।”
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बताया निंदनीय
वहीं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सुरक्षा हटाए जाने पर ट्वीट किया है कि ”भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय से सुरक्षा का हटाया जाना कमलनाथ का बेहद ही निंदनीय कदम है।”
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान ही आरएसएस को लेकर विवाद हो चुका है।