चैतन्य भारत न्यूज
ट्रेन में बड़े ही अनोखे तरीके से यात्रियों को लुभाकर खिलौने बेचने वाला युवक गिरफ्तार हो गया है। कुछ दिनों पहले ही इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह खिलौने बेचते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल तक की नकल कर रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद युवक की गिरफ्तारी हुई।
खिलौने बेचने वाले युवक की पहचान अविनाश दुबे के तौर पर हुई है। वह बनारस का रहने वाला है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने अविनाश को सूरत में गिरफ्तार किया है। दुबे के खिलाफ आरपीएफ ने रेल में अवैध रूप से घुसने, शोर शराबा करने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने समेत और भी कई मामलों में एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक, उसे 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही उस पर 3500 रुपए का जुर्माना भी लगा है। अवधेश की गिरफ्तारी का कारण बताते हुए रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर ईश्वर यादव ने कहा कि, उन्होंने अवधेश को किसी वायरल वीडियो के कारण नहीं बल्कि उन्हें ट्रेन में अनाधिकृत रूप से सामान बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर यादव ने कहा कि, ‘ये बेहद आम मामला है। हम रोजाना ऐसे चार-पांच लोगों की गिरफ्तारी करते रहते हैं, जिन्हें एक महीने तक की सजा होती है।’
अविनाश का जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें वह कई बड़े नेताओं की मिमिक्री करते हुए नजर आ रहा था। इस वीडियो के चलते उसने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। वायरल वीडियो में अविनाश कह रहा था कि, ‘इतना चलता है कि बच्चा तो छोड़ो बाप भी चुप हो जाएगा। कौन है बेबी है कि बेबा… अच्छा मोदी जी हैं मुझे लगा आनंदी जी हैं। मोदी जी के लिए डोरेमॉन, नाम तो सुना ही होगा। 120 का बेचता हूं 100 के नीचे 99 में भी नहीं देता हूं। कैश नहीं है तो पेटीएम से लेता हूं। पांडे जी का बेटा हूं। खिलौने बेच के जीता हूं। बच्चों के लिए इतना नहीं सोचते हैं मैय्या। आपका खेलता है तो हमारा खाता है। हम इंडियन्स की खासियत है दूसरों की थाली में चावल लंबा ही दिखता है। ऐसे ही केजरीवाल को मोदी की थाली में दिख रहा था अब अपनी भी थाली छिन रही है। आप टेंशन मत लीजिए फोन नंबर दे दूंगा, खराब होगा तो फोन कर लेना… बता दूंगा कि कहां फेंकना है।’
यहां देखिए वीडियो-
Avadhesh Dubey
An excellent toy seller
Get arrested by RPF surat for selling illegally
See d video and decide help or not @MajorPoonia @ShefVaidyahttps://t.co/IrViAqoTaR— pranav gelani (@pranav_gelani) May 31, 2019