चैतन्य भारत न्यूज।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव करीब आते ही राजनीतिक दलों में हलचल शुरू हो गई है। पार्टी छोड़कर अन्य पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस को बड़ा इटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व में कांग्रेस के प्रवक्ता रह चुके टॉम वडक्कन ने आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद सवालों से थे आहत
भाजपा में शामिल होने के बाद टॉम वडक्कन ने कहा कि जब पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में हमले करते हैं तो कांग्रेस की प्रतिक्रिया से उन्हें उदासी होती थी, और इससे वे अंदर तक आहत होते थे।
टॉम वडक्कन ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद जिस तरह कांग्रेस ने सवाल खड़े किए उससे वह काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीति से काफी प्रभावित हैं, यही कारण है कि भाजपा में शामिल होने पर वह खुश हैं।
टीएमसी के विधायक अर्जुन सिंह भी भाजपा में शामिल
वहीं दूसरी तरफ टीएमसी के विधायक अर्जुन सिंह भी भाजपा में आ गए हैं। बता दें इससे पहले मंगलवार को टीएमसी से निष्कासित सांसद अनुपम हाजरा भी बीजेपी में आ गए थे।