चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। किंग खान के जन्मदिन पर भारत में तो उनके फैंस ने जश्न मनाया ही और साथ ही शाहरुख का जन्मदिन विदेश में भी धूमधाम से मनाया गया है और उन्हें दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ने भी बर्थडे विश किया है।
जी हां… दुबई की बुर्ज खलीफा में शाहरुख जन्मदिन पर वीडियो चलाया गया। इस खास लम्हे को शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा कि, ‘दुनिया की सबसे बड़ी और लंबी स्क्रीन पर खुद को देखना मेरे लिए अच्छा है। मेरे दोस्त मोहम्मद अलबार ने मुझे अपनी अगली फिल्म से पहले भी सबसे बड़ी स्क्रीन पर देखा। धन्यवाद सभी को प्यार burjkhalifa & @emaardubai मेरे दुबई में अतिथि होने के नाते… मेरे बच्चे बहुत प्रभावित हुए और मैं इसे प्यार कर रहा हूं।’
View this post on Instagram
Happy birthday @iamsrk !! Love you !! May the lights shine on forever …. ❤️❤️❤️
वहीं किंग खान के करीबी दोस्त करण जौहर भी इस खूबसूरत मौके के गवाह बनें। उन्होंने भी बुर्ज खलीफा का प्यारा सा वीडियो शेयर करके लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे शाहरुख..लव यू ये रोशनी हमेशा यूं ही चमकती रहे।’