चैतन्य भारत न्यूज
फैंन्स अपने चहेते सितारों की एक झलक पाने के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरते हैं। सितारों से मिलने के लिए फैन्स उनके घर के बाहर घंटो खड़े रहते हैं। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के भी एक ऐसे ही फैन की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। जयंत सीगे नाम का एक शख्स बेंगलुरु से आकर मुंबई में शाहरुख खान के घर के बाहर कई दिन तक इसलिए धरना दिए बैठा है क्योकि उसे अपने इस चहेते सितारे के साथ एक फिल्म बनानी है।
Day 2: Thank you for all the tweets. Overwhelmed! A lil trivia about the poster. I made it overnight more than an year ago; on seeing @iamsrk ‘s interview! #SRK #PROJECTX #MakeItHappen https://t.co/OL19dAvvg6 pic.twitter.com/AHblMuZVVS
— Jayanth Seege (@JayanthSeege) January 1, 2021
बेंगलुरू के एक फ्रीलांस फिल्ममेकर जयंत सीगे शाहरुख खान से मिलना चाहते हैं ताकि वो उन्हें अपनी फिल्म में काम करने के लिए मना सकें। ऐसे में जब उन्हें कई कोशिशों के बाद भी शाहरुख से मिलने का मौका नहीं मिला तो उन्होंने शाहरुख के घर मन्नत के बाहर ही डेरा डाल लिया। दरअसल, जयंत ने शाहरुख खान का एक इंटरव्यू देखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि जीरो के बाद से उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है। इस इंटरव्यू को देखने के बाद जयंत की किंग खान के लिए दीवानगी बढ़ती गयी।
This crazy and probably very stupid! But I’ve had delusional dreams about working with you @iamsrk Last night after watching @RajeevMasand interview I frantically made this poster all night! pic.twitter.com/dzXSsnSIUa
— Jayanth Seege (@JayanthSeege) August 11, 2019
जयंत सीगे ने शाहरुख को अपनी फिल्म के बारे में बताने के लिए सबसे पहले फिल्म का एक पोस्टर बनाकर उसके बारे में ट्वीट करना शुरू किया। पर शाहरुख ने टैग किए जाने के बावजूद भी उनके ट्वीट्स पर रिप्लाई नहीं किया। जिसके बाद जयंत ने अपना तरीका बदलने का सोचा और दिसंबर 2020 में वो बेंगलुरू से मुंबई ये सोचकर आए कि शायद वो शाहरुख खान से मिलकर उनको अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट सुना सकें। तब से जयंत हर दिन सुबह से शाम तक शाहरुख के घर मन्नत के बाहर उनका इंतजार करते हैं।
Friends: New year plans?
Me: I am pitching my script to @iamsrk.How?#SRK #PROJECTX #MakeItCount pic.twitter.com/g1EBYmZu2K
— Jayanth Seege (@JayanthSeege) December 31, 2020
जब फिर भी वे शाहरुख से नहीं मिल सके तो जयंत ने मन्नत के बाहर अब डेरा ही डाल लिया है ताकि शाहरुख की नजर उन पर पड़े। शाहरुख खान से मिलने के इस मिशन को जयंत ने ‘प्रोजेक्ट X’ नाम दिया है। मुंबई आने के बाद से वो लगातार इस बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट भी देते रहते हैं ताकि वो किसी भी तरह शाहरुख से मिल सकें और उन्हें अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट सुना सकें। उनका कहना है कि, वे तब तक यहीं रहेंगे जब कि शाहरुख फिल्म साइन नहीं करते।