चैतन्य भारत न्यूज
दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले लंबे वक्त से बीमार चल रहीं थीं। शीला ने एस्कॉर्ट फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। बॉलीवुड के तमाम दिग्गज अभिनेताओं ने शीला दीक्षित के गुजर जाने पर शोक व्यक्त किया है।
Extremely sad to know about the passing away of #SheilaDixit ji…she effectively changed the face of Delhi during her tenure. Heartfelt condolences to her family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 20, 2019
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा कि, ‘शीला दीक्षित के निधन से उन्हें बहुत दुःख हुआ।’ अक्षय ने ट्वीट किया कि ‘उन्होंने प्रभावी रूप से दिल्ली का चेहरा बदल कर रख दिया था। उनके परिवार को मेरी दिल से संवेदनाएं।’
Rest in peace..Smt.Sheila Dikshit ji 🙏🏼 You will always be loved and respected for your strength,determination,fierce and yet kind personality that made Delhi more beautiful than ever among many other things 🙏🏼 Om Shanti
— Urmila Matondkar (@OfficialUrmila) July 20, 2019
इसके अलावा अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी शीला के निधन पर दुःख जताया। उन्होंने लिखा कि, ‘रेस्ट इन पीस… श्रीमती शीला दीक्षित जी आप अपनी ताकत, समर्पण, निर्भीक भाव और पर्सनैलिटी के लिए प्रेम और सम्मान पाएंगी जिसने दिल्ली को पहले से कहीं ज्यादा सुंदर बना दिया।’
Loss of a great leader…You were really loved #ShielaDikshit ma’am.A huge loss to our country. You’ve really left behind a great legacy.May your soul rest in peace .My condolences to the family 🙏🏻🇮🇳
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) July 20, 2019
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा कि, ‘सचमुच एक महान नेता… उनके परिवार को मेरी सहानुभूति। आपको बहुत प्यार मिला मैम। हमारे देश के लिए बड़ा नुकसान है। आपकी आत्मा को शांति मिले।’
Respect and prayers🙏🏻🕉🙏🏻. Condolences to her family.Was a much respected and loved CM.Brought about a positive visible change in Delhi during her tenure. Rest in peace #sheiladixit . Om Shanti.
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) July 20, 2019
इसके अलावा अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी शीला के निधन पर दुःख जताया।
गौरतलब है कि, शीला दीक्षित 1998 से लेकर 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं। बता दें उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 3 बार दिल्ली में सरकार बनाई। उनके कार्यकाल के दौरान दिल्ली में कई विकास कार्य हुए हैं।
यह भी पढ़े…
शीला दीक्षित के निधन पर भावुक हुए राहुल गांधी, पीएम मोदी-केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का 81 वर्ष की आयु में निधन