चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा इन दिनों अपने एक बयान को लेकर जमकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में शर्लिन ने मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा से जुड़ा एक चौंका देने वाला खुलासा किया है। शर्लिन का कहना है कि राम गोपाल ने उन्हें एडल्ट फिल्म का प्रपोजल और अश्लील वीडियो भेजे थे।
शर्लिन ने अपने बयान में कहा कि, ‘ये 2016 की बात है। मैंने राम गोपाल वर्मा को वॉट्सएप पर अपनी कुछ तस्वीरें भेजी थी ये कहकर कि सर मैं शर्लिन चोपड़ा हूं। ये मेरी फोटोज हैं और मैं आपके प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना चाहती हूं। मैंने आपकी फिल्में ‘रंगीला’, ‘सत्या’, ‘कंपनी’ देखी और ये मुझे पसंद आई। मैं आपके प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना पसंद करूंगी।’
शर्लिन ने बताया कि, इस मैसेज के जवाब में राम गोपाल ने उन्हें एडल्ट फिल्म की स्क्रिप्ट दी थी जिसमें कोई स्टोरी नहीं थी बल्कि केवल सेक्स सीन्स थे। इस पर जब शर्लिन ने कहा कि इसमें तो कहानी ही नहीं है। तब डायरेक्टर ने कहा कि, ‘मैंने तुम्हें सब कुछ भेज दिया है। अगर तुम्हें ठीक लगता है तो मुझे बताना हम ये फिल्म कर सकते हैं।’ हालांकि शर्लिन ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि राम गोपाल ने कभी भी उन पर बोल्ड फिल्मों को करने का दबाव नहीं डाला। शर्लिन ने कहा कि ‘ऐसी फिल्में मुझे नहीं करना था तो मैंने मना कर दिया।’
बता दें शर्लिन साल 2017 में शॉर्ट फिल्म ‘माया’ में नजर आईं थीं। इसके अलावा वह टेलीविजन के चर्चित शो बिग बॉस-3 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। शर्लिन अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।