चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड की दुनिया में अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आज यानी 8 जून को अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। शिल्पा एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपने फिगर, सेहत और योगा के लिए दुनियाभर में अपनी एक खास पहचान रखती हैं।
‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ से लेकर ‘शट अप एंड बाउंस’ जैसे गानों से धमाल कर चुकीं शिल्पा पहले खुद को खूबसूरत नहीं मानती थीं। फिल्मी दुनिया में जब शिल्पा ने कदम रखा था तब उनका लुक आज से बेहद अलग था।
बॉलीवुड में आने के बाद शिल्पा ने अपने लुक पर काफी मेहनत की और खुद को फिटनेस क्वीन बना लिया। शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शिल्पा योग गुरु भी बन चुकीं हैं। शिल्पा की बढ़ती खूबसूरती के पीछे की वजह है प्लॉस्टिक सर्जरी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा ने अपनी नाक की सर्जरी करवाई है।
शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बाजीगर’ से की थी। इसके बाद वह फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में नजर आईं। इस फिल्म के बाद उनकी किस्मत के सितारे चमक गए और उनका नाम बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गया। शिल्पा हिंदी भाषा के अलावा तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम कर चुकीं हैं।