चैतन्य भारत न्यूज
भारतीय सिनेमा जगत के ‘बाहुबली’ यानी एक्टर प्रभास की दीवानगी दुनियाभर में सिर चढ़कर बोल रही है। इन दिनों प्रभास अपनी आगामी फिल्म ‘साहो’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। हाल ही में ‘साहो’ का एक और दमदार पोस्टर रिलीज हो गया है।
Prabhas and Shraddha Kapoor… New poster of #Saaho… Costars Neil Nitin Mukesh… Directed by Sujeeth… 30 Aug 2019 release. #30thAugWithSaaho pic.twitter.com/iVJao8eN1D
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 23, 2019
इस पोस्टर में श्रद्धा और प्रभास के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ‘साहो’ के इस नए पोस्टर इतना पसंद किया जा रहा है कि यह रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पोस्टर वाकई में बहुत ही लाजवाब है। पोस्टर को देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में एक्शन के साथ-साथ रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा। इससे पहले भी फिल्म के कई पोस्टर और वीडियो रिलीज हुए हैं जो एक्शन सीन्स से भरपूर थे।
Get ready for the glimpse of India’s biggest action entertainer! 👊🖤❤️#SaahoTeaser out at 11:23 AM tomorrow. #SaahoTeaserTomorrow #Prabhas @NeilNMukesh @sujeethsign @itsBhushanKumar @UV_Creations @TSeries pic.twitter.com/8qAZ3q1GTs
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) June 12, 2019
जानकारी के मुताबिक, ‘साहो’ के एक्शन सीन के लिए दुनियाभर के बड़े एक्शन कोरियोग्राफर की टीम की मदद ली गई है। इन सीन्स के लिए करोड़ों रुपए भी खर्च किए गए हैं। बता दें प्रभास की ‘साहो’ को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्माण वम्सी और प्रमोद द्वारा किया गया है और फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है।
Teaser out on June 13th! Only a few days to go! #Prabhas #SAAHO #15thAugWithSaaho pic.twitter.com/s0BngsEMo1
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) June 10, 2019
लगभग 150 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई इस फिल्म में दर्शकों को शानदार एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। पहले फिल्म ‘साहो’ 15 अगस्त को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 30 अगस्त कर दिया गया है।