चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ और ‘छिछोरे’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाईं हुई हैं। श्रद्धा लगातार अपनी इन दोनों फिल्मों के प्रमोशन में व्यस्त है। इसी बीच उन्होंने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।
श्रद्धा ने बताया कि अपनी पहली फिल्म ‘आशिकी 2′ के बाद वह 6 साल तक एंजाएटी और तनाव से परेशान थीं। यहां तक की वे अब भी इससे डील कर रही हैं। अपनी बीमारी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मुझे काफी समय तक एंग्जाइटी के बारे में पता ही नहीं था। ये फिल्म आशिकी 2 के बाद की बात है जब मुझे दर्द हो रहा था लेकिन जांच में कुछ सामने नहीं आया था।’
इसके अलावा श्रद्धा ने कहा कि, ‘बीमारी पता चलते ही मैंने बहुत सारे टेस्ट कराए लेकिन डॉक्टरों की रिपोर्ट में मेरी किसी भी बीमारी का खुलासा नहीं हो रहा था। ये हैरान करने वाला था क्योंकि मैं बार-बार सोच रही थी कि मुझे ये दर्द क्यों हो रहा है। फिर कुछ समय बाद मुझे फिजिकली एंग्जाइटी महसूस हुआ। मैं अभी भी एंग्जाइटी से जूझ रही हूं, लेकिन अब पहले से बेहतर हूं।’
बता दें 29 अगस्त को साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ श्रद्धा की फिल्म ‘साहो’ रिलीज़ हुई है, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा 6 सितंबर को रिलीज हुई ‘छिछोरे’ भी काफी अच्छी कमाई कर रही है।