चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘साहो’ के अलावा ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ को लेकर चर्चा में बनी हुईं है। फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के लिए श्रद्धा जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। लेकिन हाल ही में श्रद्धा के साथ फिल्म के सेट पर एक हादसा हो गया। कहा जा रहा है कि, प्रैक्टिस सेशन के दौरान श्रद्धा का पैर मुड़ गया, जिसके बाद तुरंत ही फिजियोथेरपिस्ट को बुलाने की जरूरत पड़ गयी।
सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धा ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, ‘सेट पर मौजूदी प्यारी फिजियो मेरा पैर ठीक करते हुए। पहले मेरी गर्दन और कंधों में चोट लगी और अब पैर में। और अब आप मुझे बचाने यहां आ गयीं। इसके लिए बहुत-बहुत थैंक्यू।’
View this post on Instagram
Last day of the Dubai schedule @varundvn 💃🏻 #STREETDANCER3D @remodsouza #PrabhuDeva @norafatehi 💖
गौरतलब है कि, फिल्म शूटिंग के दौरान श्रद्धा को इससे पहले भी दो बार चोट लग चुकी है। बता दें ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ ‘एबीसीडी’ का तीसरा पार्ट है, जिसमें श्रद्धा और वरुण धवन के अलावा अपारशक्ति खुराना, नोरा फतेही, शक्ति मोहन, राघव जुयाल और प्रभु देवा जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे।
वहीं बात करें फिल्म ‘साहो’ की तो यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में श्रद्धा ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास के ऑपोजिट नजर आएंगी।