चैतन्य भारत न्यूज
बिग बॉस से फैमस हुए राहुल महाजन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि नच बलिए के सेट पर एक ऐक्ट्रेस ने राहुल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है। गौरतलब है कि, स्टार प्लस के डांस रिएलिटी शो नच बलिए-9 जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बार शो में टीवी के कई जाने-माने सितारे भी नजर आने वाले हैं। राहुल महाजन और एक्ट्रेस श्रेनु पारिख भी इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
श्रेनु और राहुल एक साथ प्रीमियर एपिसोड में डांस करते हुए नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक, डांस रिहर्सल के दौरान श्रेनु ने राहुल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जब यह बात ज्यादा फैल गई तो नच बलिए की ओर से बयान जारी किया गया कि, ‘श्रेनु ने राहुल को थप्पड़ मारा है, क्योंकि ये उनके डांस एक्ट का एक हिस्सा है। श्रेनु और राहुल डांस प्रीमियर में ‘सेकेंड हैंड जवानी’ गाने पर परफॉर्म करते नजर आएंगे।’
जानकारी के मुताबिक, श्रेनु राहुल को थप्पड़ मारने के लिए तैयार नहीं थी लेकिन जब राहुल ने इसके लिए खुद उन्हें समझाया तो वह थप्पड़ मारने के लिए तैयार हो गईं। श्रेनु का कहना है कि, ‘यह अलग तरह का अनुभव था और मजेदार भी था।’ गौरतलब है कि, इस बार ‘नच बलिए 9’ से अभिनेता सलमान खान भी जुड़े हुए हैं। इस बार शो की कॉंटेस्टेंट लिस्ट में अभिनेत्री अनीता हसनंदानी, श्रद्धा आर्या, मधुरिमा तुली, उर्वशी ढोलकिया का नाम भी शामिल हैं।