चैतन्य भारत न्यूज
टेलीविजन की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। श्वेता की शिकायत के मुताबिक, अभिनव ने बेटी पलक के साथ मारपीट की। कहा जा रहा है कि अभिनव पत्नी श्वेता और बेटी पलक के साथ अक्सर ही बुरा व्यवहार करते थे। जब बात बिना सोचे समझे हाथ उठाने तक पहुंच गई तो उन्होंने मामले को पुलिस के पास ले जाना ही ठीक समझा।
जानकारी के मुताबिक, श्वेता का आरोप है कि उनके पति शराब के नशे में अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे। उनका यह भी आरोप है कि अभिनव मोबाइल में मॉडलों की अश्लील तस्वीर अपनी बेटी को दिखाते थे। इतना ही नहीं बल्कि वो अपनी बेटी को गंदी-गंदी गालियां भी दिया करते थे। खबरों के मुताबिक, कोहली को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच में लगी है।
बता दें श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन के मशहूर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से की थी। इस सीरियल में उन्होंने ‘प्रेरणा’ का किरदार निभाया था जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली। इसके अलावा श्वेता कई फिल्मों में भी नजर आ चुकीं हैं। श्वेता ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था।