टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनके पति अभिनव ने उनके और उनकी बेटी पलक तिवारी के साथ दुर्व्यवहार किया है। इतना ही नहीं बल्कि श्वेता का आरोप था कि अभिनव बेटी को गंदी-गंदी गालियां भी देते हैं। अब इस पूरे मामले पर पलक का बयान सामने आया है। पलक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर पोस्ट लिखा है।
पलक ने पोस्ट में लिखा कि, हमेशा दुर्व्यवहार का शिकार वो बनी हैं उनकी मां नहीं। उन्होंने कहा कि, ‘सबसे पहले मैं आप सबको थैंक्यू कहना चाहूंगी कि आपने हमें सपोर्ट किया और अपनी सहानुभूति दिखाई। दूसरा, मैं कुछ बातें बताना चाहूंगी।’ उन्होंने आगे लिखा कि, ‘अभिनव ने मुझे कभी शारीरिक रूप से छेड़खानी नहीं की और ना कभी उसने मुझे गलत तरीके से छुआ। किसी के बारे में ये सब फैलाने से पहले या उस पर विश्वास करने से पहले पाठकों को तथ्य को हमेशा जांच लेना चाहिए जिन पर वो आंख मूंदकर विश्वास करते हैं।’
पलक ने लिखा कि, ‘अभिनव ने कुछ बातें बोली जो केवल मैं और मेरी मां ही जानते हैं, कुछ ऐसे शब्द जो औरत के सम्मान पर सवाल उठाते हैं, जो आप किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं सुनना चाहोगे, अपने ‘पापा’ से तो बिल्कुल नहीं… आज मैं एक गर्वित बेटी होने के नाते बता रही हूं कि मेरी मां बहुत सम्माजनक लोगों में से एक हैं, मेरी मां आत्मनिर्भर हैं, जिनको किसी की भी जरूरत नहीं है। मेरी मां ने हमेशा दोनों परिवारों में ‘पुरुष’ की भूमिका निभाई है।’ बता दें श्वेता की शिकायत के बाद अभिनव कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया है।