चैतन्य भारत न्यूज
सीतामढ़ी. बिहार के सीतामढ़ी के सुरसंड में चांदी की बारिश होने की अफवाह उड़ी हुई है। लोगों ने सुरसंड के टॉवर चौक से बाराही गांव तक जाने वाली सड़क पर चांदी बिखरी पाई। सुबह-सुबह चांदी की बारिश से इलाके के लोग हैरत में पड़ गए।
इतना ही नहीं बल्कि लोग सड़कों पर बर्तन लेकर बिखरी चांदी की बुंदिया को बीनने लगे। हालांकि इतनी भारी मात्रा में सुरसंड की सड़कों पर चांदी कहां से आई यह अभी तक किसी को नहीं पता चला है। लोग यहां एक दूसरे से पूछ भी रहे हैं कि इतनी भारी मात्रा में चांदी आखिर आई कहां से? क्या कोई चोर या फिर कोई चांदी का तस्कर किसी बोरी में चांदी की बुंदिया इस रास्ते से लेकर जा रहा था।
जानकर बता रहे हैं कि सड़क पर बिखरी हुई चांदी शुद्ध है, इसलिए लोग और भी ज्यादा हैरान हैं। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि, हो सकता है कोई चोर या तस्कर बोरियों में भर कर चांदी की बुंदकियां इस रास्ते से लेकर जा रहा हो और उसका बोरा फट गया हो जिससे यह चांदी बिखर गई हो।
नेपाल बॉर्डर नजदीक होने के कारण तस्करी के मामले से इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल सूचना पाकर सुरसंड पुलिस तहकीकात में जुट गई है। पुलिस खुद भी सड़क पर बिखरी हुई इतनी चांदी देखकर हैरान है। अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।