चैतन्य भारत न्यूज
सोशल मीडिया से फेमस हुईं रानू मंडल अब चर्चित चेहरा बन गई हैं। इतना ही नहीं बल्कि दिनों दिन उनकी पॉपुलरटी बढ़ती ही जा रही है। हिमेश रेशमिया ने उन्हें फिल्म में गाने का मौका दिया जिसके बाद से ही वह लगातार चर्चा में बनी हुईं हैं। अब हाल ही में रानू को लेकर मशहूर सिंगर कुमार सानू का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, अगर कोई अच्छा ऑफर मिलता है तो वो रानू के साथ गाना गाने के लिए तैयार हैं।
कुमार सानू का कहना है कि, ‘हम खुश हैं अगर नए सिंगर आते हैं। अगर वो अच्छा काम करती हैं तो उन्हें पहचाना जाना चाहिए। अगर मुझे ऑफर मिलता है तो मैं जरूर उनके साथ गाना चाहूंगा।’ सानू ने बताया कि, ‘मैंने सुना है कि रानू ने हिमेश के साथ गाना गाया है, लेकिन अभी तक गाना नहीं सुना है। देखते हैं वो आने वाले दिनों में कैसा परफॉर्म करती हैं।’
बता दें कि हिमेश ने रानू को अपनी नई फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में गाने का मौका दिया। इस फिल्म में उन्होंने ‘तेरी-मेरी कहानी’ और ‘आदत’ दो गाने गाए हैं जिनके मेकिंग वीडियो भी सामने आ चुके हैं।