चैतन्य भारत न्यूज
नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भदाणा गांव से बुधवार को चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता को मौत के घाट उतार दिया। इस दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल से फरार होते समय वह खुद भी दुर्घटना में मौत का शिकार हो गया। सदर थानाधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि, डेह रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना में गंभीर घायल हो गया है। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने उसकी पहचान भदाणा निवासी हनुमानराम (40) के रूप में की।
माता-पिता की हत्या कर भाग रहा था शख्स
इस बीच सूचना मिली कि हनुमानराम ने कुल्हाड़ी से अपने पिता रुघाराम (82) और मां पतासीदेवी की हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो दोनों बुजुर्गों के सिर और गले पर कुल्हाड़ी से वार किए हुए थे। आरोपी की पत्नी ने बताया कि हत्या के बाद जब हनुमानराम भाग रहा था तो उसने पीछे आवाज देकर रोकना चाहा, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद उसने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।
भदाणा में बुजुर्गों की हत्या की सूचना मिलने पर नागौर से एसपी विकास पाठक, एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी मुकुल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने शव को जेएलएन अस्पताल के शवगृह में रखवाया। पुलिस आरोपी द्वारा माता-पिता की इस तरह कुल्हाड़ी के वार से हत्या करने के कारणों की तलाश में जुटी हुई है।