चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड की फैशनिस्टा यानी सोनम कपूर अक्सर ही अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा का विषय बनीं रहती हैं। सोनम हर थोड़े दिन में अपना फैशन बदल लेती हैं। वह हमेशा ही अपने अलग और अनोखे फैशन से सभी को काफी इंप्रेस करती हैं। हालांकि, कई बार सोनम को बदलते फैशन के कारण ट्रोल भी होना पड़ा है। लेकिन सोनम उन सेलेब्स में से हैं जो ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं। शुक्रवार रात सोनम को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां उनका स्टनिंग लुक देखने को मिला।
View this post on Instagram
मुंबई एयरपोर्ट पर सोनम अपने इस ग्लैमरस लुक से चार चांद लगा रही थीं। एयरपोर्ट पर सोनम बेहद स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला। सोनम ने इस दौरान Fendi PU ब्रांड का जैकेट पहना था। जानकारी के मुताबिक, सोनम के इस जैकेट की कीमत 1,80,211 रुपए हैं। इस जैकेट के साथ सोनम ने प्लेटेड स्कर्ट पहनी थी। अपने लुक को पूरा करने के लिए सोनम ने जैकेट के मैचिंग का बैग भी केरी किया था। सूत्रों के मुताबिक, सोनम के इस बैग की कीमत 1,46,117 रुपए बताई जा रही है।
View this post on Instagram
वहीं सोनम के शूज पर नजर डाले तो वह भी बैग और जैकेट से मिलते-जुलते ही हैं। इस ऑउटफिट के साथ सोनम ने अपने बालों को खुला रखा है और साथ ही ब्लैक गॉगल्स व रेड लिपस्टिक लगाई है। इस लुक में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर सोनम के एयरपोर्ट लुक की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार सोनम मार्च में फिल्म ‘एक लड़की को देख तो ऐसा लगा’ में नजर आईं थीं। इस फिल्म में सोनम के साथ उनके पिता अनिल कपूर भी थे। हालांकि, इस फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया गया था। सोनम इन दिनों ‘द जोया फैक्टर’ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।