चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। यह गीत न केवल स्पेशल है, बल्कि फिल्म के लिए एक लकी गीत है क्योंकि इसकी शुरुआत बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आवाज में इंट्रोडक्शन के साथ होती है। सोनम ने इस गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है।
‘लकी चार्म’ के बोल मशहूर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं, गाने को आवाज दी है रघुवीर यादव और शंकर महादेवन ने। पिछले दिनों फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया था जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और अब फिल्म का पहला गाना ‘लकी चार्म’ भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।
फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के बारे में है जिसे भारतीय क्रिकेट टीम अपना लकी चार्म समझती है और फिर देखते ही देखते लोग उस लड़की को अपनी देवी बना लेते हैं। इस फिल्म में सोनम के अलावा दुलकर सलमान, संजय कपूर, सिकंदर खेर, अंगद बेदी और सौरभ शुक्ला अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 20 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी