चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान ने अफजल गुरू की फांसी को लेकर एक ट्वीट किया है जिसके बाद से ही उन्हें काफी ट्रोल किया गया है। सोनी ने लिखा कि, ‘यह न्याय का उपहास है। अगर वह (अफजल) बेगुनाह साबित होता है तो कौन उस मर चुके आदमी को वापस लाएगा। इसलिए मौत की सजा को हल्के में नहीं लेना चाहिए और इस बात की सख्त जांच की जरूरत है कि अफजल गुरु को बलि का बकरा क्यों बनाया गया?’
बता दें अफजल साल 2001 में संसद पर हुए हमलों का दोषी था और 9 फरवरी 2013 को उसे फांसी पर लटकाया गया था। अब तिहाड़ जेल से वकील सुशील कुमार को लिखा उसका लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने कुछ दिन पहले कश्मीर में आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए डीएसपी दविंदर सिंह पर संसद हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया था।
This is a travesty of justice. Who is going to bring back a man from the dead if he is innocent. This is why the death penalty is not to be used lightly. And this is why there also needs to be a solid enquiry into why Afzal Guru was made the scapegoat https://t.co/UUVV2Z9UGU
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) January 21, 2020
अफजल गुरू ने पत्र में लिखा है कि, ‘जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी दविंदर सिंह ने ही उसे संसद हमले के आरोपी के लिए कार और रुकने का इंतजाम करने के निर्देश दिए थे।’ हालांकि उस वक्त उसके पत्र को लेकर कोई जांच नहीं की गई थी। फिलहाल एनआईए दविंदर सिंह से पूछताछ कर रही है। वहीं सोनी के ट्वीट पर कई यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। एक ने लिखा, ‘लानत है तुम पर। उन लोगों का क्या जो संसद और सांसदों को बचाने में अपनी जिंदगी गंवा बैठे? स्केपगोट (बलि का बकरा) माय फुट। यही वजह है कि हम ‘छपाक’ का बहिष्कार कर रहे हैं। शिकारा का बहिष्कार कर रहे हैं।’
नंदिनी नाम की एक यूजर ने लिखा कि, ‘आपको शर्म आनी चाहिए ऐसा कहते हुए। उन लोगों का क्या जिन्होंने संसद भवन पर हुए आंतकी हमले की वजह से अपनी जान गंवा दी।’ एक यूजर का कमेंट है, ‘दाऊद से पैसे मिल रहे हैं क्या तुम बॉलीवुड वालों को, जो अपने देश के ही खिलाफ बोलते हो? लानत है तुम पर।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हम आतंकी की मौत पर आंसू नहीं बहाते। दुनिया उनके बगैर बेहतर है। तुम भी मेरा अनुसरण करो।’
No one is saying he is innocent. But if he was tortured and then ordered by his torturer to do what he did isn’t that what needed to be fully investigated ? Why did no one take his allegations about Devinder Singh seriously. That’s the travesty. https://t.co/PBRhz1gGBg
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) January 21, 2020
सोनी के ट्वीट पर जब विवाद शुरू हुआ तो उन्होंने सफाई भी दी। अपने नए ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘यह कोई नहीं कह रहा कि वह बेगुनाह था। लेकिन अगर उसे सताया गया था तो क्या इस मामले में जांच नहीं होनी चाहिए? आखिर क्यों कोई दविंदर सिंह पर उसके आरोपों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। यही मजाक है।’