चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की दुनिया में भी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका जोपड़ा के जेठ-जेठानी यानी एक्ट्रेस सोफी टर्नर और सिंगर जो जोनस पिछले कई दिनों से अपनी दूसरी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। इन दिनों वे प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सोफी और जो के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
तस्वीरों में आप देख सकते हैं सोफी और जो एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुबसूरत लग रहे हैं। शादी की खुशी इन लव बर्ड्स के चेहरे पर साफ तौर से नजर आ रही है। प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में सोफी ने सफेद कलर की ड्रेस पहनी थी जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं जो भी ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में कहीं भी प्रियंका और निक नजर नहीं आएं।
View this post on Instagram
खबरों के मुताबिक, दोनों की शादी सिटी ऑफ लव पेरिस के एक प्रसिद्ध और शानदार महल Chateau de Tourreau में होगी। बताया जा रहा है कि, यह महल 17 एकड़ में फैला हुआ है। 18वीं शताब्दी के इस महल में एक शानदार गार्डन और 82 फीट लंबा पूल है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सोफी और जो ने इसी साल 1 मई को लॉस वेगास में शादी की थी। दरअसल, यह एक प्राइवेट सेरेमनी थी जिसमें दोनों के करीबी रिश्तेदार और परिवार वाले ही शामिल हुए थे। अब यह कपल पेरिस में दूसरी बार समारोह पूर्वक शादी करने जा रहा है, जिसे लेकर दोनों ही काफी उत्साहित है।