चैतन्य भारत न्यूज
सरकारी नौकरी का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए रेलवे ने भर्तियां निकाली हैं। दक्षिण-पश्चिम रेलवे, हुबली में 386 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। जो भी उम्मीदवार इस नौकरी को करने के इच्छुक हैं वे 20 नवंबर, 2019 से पहले आवेदन करें। इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी नीचे पढ़े।
पदों का विवरण
रेलवे ने कुल 386 पदों पर भर्तियां निकाली है। इसमें से 160 सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क लेवल 5 के लिए और 226 पद कमर्शियल कम टिकट क्लर्क लेवल 3 के लिए वैकेंसी है। हालांकि, ये वैकेंसी केवल दक्षिण पश्चिम रेलवे और रेल पहिया कारखाने के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध हैं। इसके लिए अन्य उम्मीदवारों आवेदन नहीं कर सकते हैं।
उम्र सीमा
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- ओबीसी श्रेणी से संबंधित आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के तहत उम्मीदवारों के लिए, ऊपरी आयु सीमा को 47 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जाता है।
शैक्षणिक योग्यता
- सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पद के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।
- कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पद के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास की हो।