चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की आकस्मिक मौत ने सभी को चौंका दिया था। श्रीदेवी को गुजरे हुए एक साल से ज्यादा हो गया है लेकिन उनकी मौत को लेकर आए दिन किसी न किसी तरह से सवाल उठते आए हैं। हाल ही में यह खुलासा हुआ है कि, श्रीदेवी की मौत दिल का दौरा पड़ने से नहीं हुई बल्कि उनकी ह्त्या की गई है। केरल में अपने सूझबूझ के लिए पहचाने जाने वाले जेल डीजीपी और आईपीएस अधिकारी ऋषिराज सिंह ने यह चौंकाने वाला दावा किया है।
गौरतलब है कि, पिछले साल 24 फरवरी को श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था। दुबई पुलिस ने अपनी जांच में इसे ‘एक्सीडेंटल डेथ’ का केस बताया। कहा गया था कि उनकी मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई है। लेकिन ऋषिराज ने श्रीदेवी की मौत पर संदेह जताते हुए इसे मर्डर कहा है, जिसके बाद यह गुत्थी और भी उलझ गई है।
ऋषिराज ने अपने लेख में लिखा कि, ‘श्रीदेवी की मौत एक्सीडेंटल नहीं थी, उनके पास ऐसे कई ठोस सबूत हैं जो ये साबित करते हैं कि ये एक मर्डर है। ‘श्रीदेवी की शवपरीक्षा करने वाले अपने दोस्त डॉक्टर उमादाथन को लेकर ऋषिराज ने कहा कि, ‘उनके दोस्त को विश्वास था कि श्रीदेवी डूबी नहीं थीं क्योंकि बिना किसी दूसरे व्यक्ति के जोर लगाए कोई भी बाथटब में एक फीट पानी में नहीं डूब सकता।’
इसके अलावा ऋषिराज ने यह भी लिखा है कि, “जब मैंने उत्सुक होकर उमादाथन से इस मामले में बात कि तो उन्होंने कई ऐसे प्रमाणिक सबूत दिए जो ये साबित करते थे कि अभिनेत्री की मौत एक्सीडेंटल नहीं थी। डॉक्टर उमादाथन के अनुसार, ‘अगर वह नशे में भी थी तो भी वह बाथटब में एक फीट पानी में नहीं डूब सकती थीं। बिना किसी के धक्का दिए, किसी भी इंसान का पैर और सिर पानी में नहीं डूबेगा।’ ”
खबरों के मुताबिक, डीजीपी अपने जिस दोस्त के हवाले से ऐसे दावे कर रहे हैं, उनकी बीते बुधवार को 73 साल की उम्र में केरल के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई है। एक तरफ जहां श्रीदेवी का परिवार उनकी मौत से उभरने की कोशिश कर रहा है वहीं डीजीपी के इन आरोपों ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़े
जन्मदिन पर मां श्रीदेवी को याद कर भावुक हुईं जाह्नवी कपूर
सौतेली मां श्रीदेवी से की प्रेमिका मलाइका की तुलना तो भड़कें अर्जुन कपूर, कही ऐसी बात