चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं पहले गृह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण को अभी एक ही साल हुए हैं और इसने कमाई के मामले में अन्य पुराणी धरोहरों को पीछे छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने एक साल में 63 करोड़ रुपए की कमाई की। जी हां… कमाई के मामले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने आगरा स्थित प्रेम के प्रतीक ताजमहल को भी पछाड़ दिया है। एक साल में ताजमहल ने 56 करोड़ रुपए कमाए हैं।
पर्यटकों की तादाद में ताजमहल अव्वल
हाल ही में भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक, पर्यटकों की तादाद के मामले में ताजमहल अव्वल ही है। ताजमहल को देखने के लिए एक साल में 64.58 लाख लोग पहुंचे। जबकि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के 24 लाख लोग पहुंचे। लेकिन फिर भी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने ताजमहल से ज्यादा कमाई की। बता दें जहां ताजमहल के दीदार के लिए पर्यटकों को महज 50 रुपए खर्च करने पड़ते हैं तो वहीँ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए करीब 350 रुपए का टिकेट लेना होता है।
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा
बता दें कि 31 अक्टूबर को ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को एक साल पूरा हुआ है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 182 मीटर ऊंची (597 फीट) है। इसी के साथ ये दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रतिमा को बनाने में 2,989 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसका निर्माण लार्सन एंड टुब्रो कंपनी ने किया है। सरदार पटेल की यह प्रतिमा सरदार सरोवर बांध से 3.2 किलोमीटर दूर साधू बेट नाम के स्थान पर है जो नर्मदा नदी पर एक टापू है।
ये हैं टॉप-6 कमाई करने वाली स्मारक
स्मारक कमाई पर्यटकों की संख्या
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 63 करोड़ 24.44 लाख
ताजमहल 56 करोड़ 64.58 लाख
आगरा किला 30.55 करोड़ 24.98 लाख
कुतुब मीनार 23.46 करोड़ 29.23 लाख
फतेहपुर सीकरी 19.04 करोड़ 12.63 लाख
लाल किला 16.17 करोड़ 31.79 लाख
ये भी पढ़े…
राष्ट्रीय एकता दिवस : पीएम मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, कहा- जो लोग युद्ध नहीं जीत सकते वो फूट डाल रहे हैं
गांधी जयंती पर IRCTC लेकर आया खास ऑफर, मात्र 8 हजार रुपए में इन खूबसूरत शहरों की करें सैर
अयोध्या में स्थापित होगी भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची और भव्य प्रतिमा