टीम चैतन्य भारत
फिल्म : स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2
कलाकार : टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतरिया, आदित्य सील, समीर सोनी, फरीदा जलाल, मनोज पाहवा, रोहित रॉय, मल्लिका दुआ
निर्देशक : पुनीत मल्होत्रा
सर्टिफिकेट : U/A
फिल्म टाइप : रोमांस, ड्रामा, स्पोर्ट्स
अवधि : 2 घंटे 26 मिनट
कहानी : फिल्म की कहानी रोहन (टाइगर श्रॉफ) से शुरू होती है जो स्पोर्ट्स कोटे के आधार पर देहरादून के मशहूर सेंट टेरेसा कॉलेज में एडमिशन लेते हैं। टाइगर का सामना कॉलेज के पोस्टर बॉय मानव मेहरा (आदित्य सील) से होता है। मानव मेहरा की बहन श्रेया (अनन्या पांडे) है। तारा भी कॉलेज की एक स्टूडेंट हैं। फिर एक दिन कॉलेज में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ कॉम्पिटिशन होता है। इस खिताब को अपने नाम करने के लिए रोहन और मानव पूरी कोशिश करते हैं। इस दौरान टाइगर, तारा और अनन्या तीनों का लव ट्राएंगल बन जाता है। पिछली बार फिल्म में दो लड़कों के बीच एक लड़की की प्रेम कहानी दिखाई थी और इस बार दो लड़कियों के बीच एक लड़के की कहानी को बयां किया गया है। अब ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का खिताब कौन हासिल कर पाता है? साथ ही टाइगर, अनन्या और तारा में से किसे चुनते हैं? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगी।
क्यों देखें फिल्म : फिल्म भरपूर जोश और जुनून से भरी है। कहानी में लवस्टोरी और ड्रामा तो दिखाया गया है ही और साथ ही इसमें बीच-बीच में कई सारे ट्विस्ट भी आते रहते हैं जिसके कारण कहानी और ज्यादा रोचक हो जाती है। फिल्म में दिखाई गई लोकेशंस काफी अच्छी है। इसके सभी गाने भी आपको पसंद आएंगे। हालांकि, इस बार टाइगर का एक्शन अवतार कम और रोमांटिक अवतार ज्यादा देखने को मिलने वाला है। कुल-मिलाकर यदि आप युथ ओरिएंटेड फिल्म देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म जरूर देख सकते हैं।
कलाकारों की एक्टिंग : हर बार की तरह इस बार भी टाइगर श्रॉफ अपने डैशिंग लुक और शानदार एक्टिंग के जरिए दर्शकों के दिल में जगह बना लेंगे। टाइगर ने रोमांटिक सीन्स और डांसिंग सीन्स बखूबी निभाएं हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही तारा और अनन्या ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। आदित्य सील ने नेगटिव किरदार को अच्छे से निभाया है।
ये भी पढ़े…
स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 का ट्रेलर रिलीज, अनन्या और तारा का दिखा ग्लैमरस अवतार