चैतन्य भारत न्यूज
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म यंगस्टर्स की कॉलेज लाइफ पर आधारित है जिसमें टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए अनन्या और तारा बॉलीवुड में डेब्यू भी कर रहीं हैं। फिल्म के 3 मिनट 5 सेकेंड के इस ट्रेलर ने आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है।
ट्रेलर में आप देख सकते हैं टाइगर इस बार फिर अपनी शानदार एक्टिंग के साथ ही एक्शन सीन्स और हैंडसम लुक के जरिए फैंस का दिल जीतने को तैयार हैं। वहीं अनन्या और तारा की एंट्री भी जबरदस्त है। दोनों ही अपने ग्लैमरस लुक से दर्शकों का दिल जीत सकती हैं। फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है जिसकी झलक आप ट्रेलर में देख ही सकते हैं। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। ट्रेलर रिलीज होने के एक घंटे के भीतर ही इसे करीब तीन लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया था।
सोशल मीडिया पर ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के ट्रेलर और तीनों ही कलाकारों की एक्टिंग की चर्चा हो रही है। बता दें ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा द्वारा किया गया है। यह फिल्म साल 2012 में आई ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का दूसरा पार्ट है। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में भी राधा सॉन्ग हैं जिसमें टाइगर श्रॉफ , अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ ही हॉलीवुड के मशहूर एक्टर विल स्मिथ भी डांस करते नजर आएंगे। यह फिल्म 10 मई को रिलीज होगी।