चैतन्य भारत न्यूज
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर इन दिनों अपने एक बयान को लेकर सुखियों में हैं। गावस्कर ने कहा कि, ‘भारतीय टीम उस समय भी जीतती थी जब वर्तमान कप्तान (कोहली) पैदा भी नहीं हुए थे।’ दरअसल बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत के बाद कोहली ने सौरव गांगुली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा था कि, ‘भारत ने चुनौतियों का सामना करना सीख लिया है और यह सब ‘दादा’ (सौरव गांगुली) की टीम से शुरू हुआ।’ खबरों के मुताबिक, विराट के इसी बयान पर गावस्कर ने नाराजगी जताई।
गावस्कर ने कहा कि, ‘विराट शायद भूल गए हैं कि गांगुली की टीम से पहले भी भारतीय टीम क्रिकेट खेलती थी और उसने 70 और 80 के दशक में विदेशी और घरेलू जमीन पर कई जीत दर्ज की थी। यदि लोग ऐसा मान रहे हैं कि हमारे देश की टीम ने 90 के दशक में क्रिकेट खेलना और जीतना शुरू किया तो वे गलत हैं। 1970 से लेकर 1988 तक भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई ऐतिहासिक जीत दर्ज की।’
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ‘मुझे पता है कि गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं, इसलिए शायद विराट उनके बारे में अच्छी बातें कहना चाहते थे। लेकिन भारत 70 और 80 के दशक में भी जीत रहा था। उस वक्त उनका (विराट कोहली) का जन्म भी नहीं हुआ था।’
बता दें भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में बांग्लादेश को पार और 46 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की। घरेलू सरजमीं पर भारत ने यह 12वीं सीरीज जीती है, जबकि विराट की कप्तानी में भारत की यह सातवीं जीत है। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 130 रन से जीता था।