चैतन्य भारत न्यूज
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वह हर थोड़े दिन में अपने फैंस के लिए कोई न कोई फोटो या वीडियो शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही सनी ने जेसीबी के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसके बाद जेसीबी वायरल ट्रेंड बन जाती है। अब सनी ने साइकिल का एक स्टंट वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
सनी इन दिनों ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ शो की शूटिंग के लिए जयपुर में हैं। सनी कभी भी काम के बीच मस्ती करना नहीं भूलती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सनी सड़क पर बैठी हैं और लक्ष्य नाम का एक लड़का उनके पास आकर साइकिल से स्टंट कर रहा है। सनी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन के जरिए पूरा किस्सा बताया है। उन्होंने लिखा कि, ‘मैंने इस स्टंट के लिए रणविजय से बहुत रिक्वेस्ट की थी। उसके बाद मेरा भाई मुझे बचाने के लिए मेरे बगल में खड़ा रहा। शुक्रिया रणविजय। लक्ष्य तुम छा गए। कुछ मिनटों के लिए मैंने निशा का हेलमेट चुराया था क्योंकि सुरक्षा सबसे पहले।’
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर सनी का ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को करीब 19 लाख बार देखा जा चुका है। फैंस भी कमेंट कर सनी की इस बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग तो उनकी क्यूटनेस पर ही फिदा हो गए हैं। बता दें सनी ने मशहूर टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के जरिए भारतीय इंडस्ट्री में एंट्री मारी थी। इस शो के बाद उन्हें खास पहचान मिल गई थी। सनी अब बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा इंडस्ट्री तक जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं। जल्द ही उनकी पहली तमिल फिल्म ‘वीरमादेवी’ रिलीज होने वाली है।