चैतन्य भारत न्यूज
नई दिल्ली. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने आज सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल किया है। इस हलफनामे में कहा गया है कि, मीडिया उनकी छवि खराब कर रही है। रिया ने यह भी कहा है कि उनका मीडिया ट्रायल हो रहा है। पिछले कुछ समय में दूसरे अभिनेताओं ने भी आत्महत्या की। लेकिन सुशांत के केस को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है। इसकी वजह बिहार चुनाव है। बिहार के मुख्यमंत्री ने खुद FIR दर्ज होने में दिलचस्पी दिखाई।
#SushantSinghRajput death case: Rhea Chakraborty approaches Supreme Court with a fresh plea alleging media trial and attempts to pronounce her guilty for the death of the actor. pic.twitter.com/nMkw7cRs2a
— ANI (@ANI) August 10, 2020
एफआईआर राजनीति से प्रेरित
सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में दाखिल किए गए हलफनामे में रिया ने आरोप लगाया है कि, पटना में दर्ज एफआईआर राजनीति से प्रेरित है। उनका कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से इस मामले में राजनीति हो रही है। रिया ने हलफनामे में कहा है कि, ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस मामले में दिलचस्पी कि वजह से पटना में एफआईआर दर्ज हुई है। इतना ही नहीं रिया चक्रवर्ती ने हलफनामे में कहा है कि, मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करना भी राजनीति का हिस्सा है। इस मामले में बिहार पुलिस या सीबीआई को जांच करने का अधिकार ही नहीं है।’
केंद्र ने दाखिल की अर्जी
बता दें कि सुशांत सिंह मौत मामले की मुंबई पुलिस, सीबीआई, ईडी कर रही है। रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज एफआईआर के खिलाफ याचिका दाखिल की है। इसी मामले में मंगलवार को सुनवाई हो सकती है। केंद्र ने भी इस मामले में पक्ष बनाए जाने के लिए अर्जी दाखिल की है। केंद्र ने अपनी अर्जी में कहा है कि हमने बिहार सरकार की सिफारिश मान ली है। उसके आधार पर CBI ने केस दर्ज कर लिया है। इसलिए, मामले में अब हमारा पक्ष सुना जाना भी जरूरी है।